Pradhan Mantri Awas Yojana List Puri Details Yaha Dakhe – http://www.iay.nic.in/netiay/home.aspx

हेलो दोस्तों अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो मैं आज आपको प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें या अपना नाम कैसे ढूंढ सकते हैं यह बहुत आसान होगा सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम ढूंढ रहे हैं उसके लिए क्या आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अप्लाई किया है या आवेदन किया था अगर आपने आवेदन किया है तभी आप प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम आएगा और तभी आप नाम ढूंढ सकते हैं दोस्तों आपको कहीं जाने की या किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट दे सकते हैं यह बहुत आसान है इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2017 – 2018 कैसे देखें
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2011 से 2019 किसी भी वर्ष की लिस्ट आसानी से देख सकते हैं
किस किस राज्य की आप लिस्ट देख सकते हैं
दोस्तों आप जिस राज्य से हैं चाहे वह महाराष्ट्र भवानीपुर मणिपुर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान पंजाब उड़ीसा केरल झारखंड हरियाणा गुजरात बिहार पश्चिम बंगाल आंध्र प्रदेश या अंडमान निकोबार आप सभी राज्य कि यहां लिस्ट देख सकते हैं आप यह ना सोचे की मेरे राज्य की लिस्ट आई है या नहीं यहां आपको सभी राज्य की लिस्ट आसानी से मिल जाएगी
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट अपने फोन पर ऑनलाइन कैसे देखें
आपको प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखनी है तो अपने फोन में इंटरनेट ऑन कर ले उसके बाद जो आपने Browser डाल रखा है आपने वह ओपन कर ले | यहां आप https://www.iay.nic.in/netiay/home.aspx टाइप करें आप सीधा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये, में आपको इमेज के माध्यम से समझाऊंगा की कैसे आप प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट देख सकते है
उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह योजना
Step 1: आपके सामने ये पेज खुलेगा इसमें आप Report पर क्लिक करें| Report पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर जाओगे
Step 2: नया पेज खुलने के बाद आपके सामने High Level Physical Progress Report लिखा होगा यहाँ पर क्लिक करें
Step 3 : यहाँ आप सामने नया पेज खुला होगा अगर आप प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने ALL STATE पर क्लिक करें. यहाँ अपने स्टेट चुने जैसे > बिहार > बांका > चानन > चांदवारी पंचायत चुन कर सबमिट पर क्लिक करें
Step 4: सबमिट करने के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट ओपन हो जाएगी यहाँ आप प्रति व्यक्ति जानकारी, कुल स्वीकृत राशि, कितना इंटॉलमेंट मिला यहाँ आप पूरी जनकारी देख सकते है
इसके साथ ही Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List में किसके नाम से आवास पंजीकृत हुआ है और किसका-किसका स्वीकृत हो चुका है ये भी आप लिस्ट में देख सकते है।
उत्तर प्रदेश ऑनलाइन विवाह पंजीकरण
आप प्रधान मंत्री आवास योजना ऍप पर भी जा सकते है वहाँ से भी आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देख सकते हैं यह एप्लीकेशन बस Andriod मोबाइल फ़ोन वाले ही Install कर सकते है
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से मदद मिली है तो आप पोस्ट को Facebook पर शेयर करे जिससे आपको दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिलेगी
Pingback: नए राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखें - ग्रामीण क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र पात्रता सूची
Pingback: प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन फार्में भरें pmaymis.gov.in